इन चुटकुले को पढ़कर आपकी हंसी रुकेगी नहीं. तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.J
Jokes- 1
टीचर :- न्यूटन का नियम बताओ..
लड़का:- सर पूरी लाइन तो याद नहीं,, लास्ट का याद है.
टीचर:- चलो लास्ट का ही सुनाओ
लड़का: … और इसे ही न्यूटन का नियम कहते हैं..
Jokes- 2
पप्पू- बताओ इंसान के बच्चों और जानवरों के बच्चों में क्या फर्क है…
पिंकी- गधे का बच्चा होकर गधा बनता है और उल्लू का बच्चा उल्लू बनता है,पर इंसान का बच्चा बड़ा होकर गधा भी बन सकता है और उल्लू भी….
Jokes- 3
टीचर:
बस के ड्राइवर और कंडक्टर के बीच क्या फर्क है?
पप्पू:कंडक्टर सोया तो किसी का टिकट नहीं कटेगा और ड्राइवर सोया तो सबका टिकट कट जायेगा ।
Jokes- 4
टीचर- रहीम का कोई भी एक दोहा सुनाओ…
पप्पू- सर मुझे नहीं आता
टीचर- तुम्हें जितना आता है, उतना ही सुना दो…
पप्पू- कभी प्यासे को वाटर पिलाया नहीं,
बाद में क्वाटर पिलाने से क्या फायदा…
टीचर- बैठ जा, ड्यूटी पे मन भटका रहा है…
Jokes- 5
पत्नी रोमांटिक मूड में- अजी सुनिए, हमारी सुहागरात वाले दिन
जब आपने मेरा घूंघट पहली बार उठाया था तो आपको कैस लगा था ?
पति- सच बताऊँ, अगर मुझे हनुमान चालीसा याद नहीं होती तो मैं उसी दिन मर जाता
Jokes- 6
पत्नी सब्जी लेने में इतना मोलभाव कर रही थी कि पति परेशान हो गया।
पति: मेहरबानी करके जल्दी खरीदो। ऑफिस के लिए लेट हो
रहा हूं।
पत्नी:तुम बीच में मत बोलो,जल्दी-जल्दी के कारण ही तुम जैसा पति मिला है मुझे। अब सब्जी के मामले में जल्दी नहीं करूंगी। ..
Jokes- 7
एक कड़वा सच
शादी में कुंवारे और शवयात्रा में बूढ़े लोग ज्यादा इस वजह से जाते हे की दोनों को एक बात ही सताती है अपन नहीं जाएंगे तो अपनी में कौन आएगा !
Jokes- 8
सुन्दर शब्द जो एक दुकान पर बोर्ड लगा हुआ था..जिस पर लिखे हुए शब्द..“ग्राहक हमारे भगवान है..औरभगवान को हम उधार दे इतनी हमारी औकात नही” ..
Jokes- 9
आलिया भट्ट: पता है, जब मैं छोटी थी तो छत पर से गिर गयी थी
राहुल : फिर तू बच गयी थी या मर गयी थी?
आलिया: अब मुझे क्या पता, मैं तब छोटी थी ना !!
राहुल: अरे हाँ, मैं भी कितना पागल हूँ !
Jokes- 10
लडकी ने लडके से पुछा- क्या तुम्हारे पास मारूति कार ह?
लडका- नहीं।
लडकी – क्या तुम्हारे पास फ्लैट है?
लडका-नहीं।
लडकी- – क्या तुम्हारे पास नौकरी है?
लडका-नहीं।
और फिर ब्रेक अप ।लडकी लडके को छोड़कर चली गयी।लडका उदास हो गया और सोचने लगा जब मेरे पास पाँच-पाँच बी एम डब्लयू कार हैं तो मुझे मारूतिकी क्या जरूरत ?
जब मेरे पास खुद का इतना बडा बंगला है तो मुझे फ्लैट की क्या जरुरत ? और जब मेरे पास 500 करोड सलाना टर्नओवर का अपना बिजनेस है और 400 लोग मेरे यहाँ नौकरी करते है तो फिर मुझे नौकरीकी क्या जरूरत?
आखिर वो मुझे क्यो छोड गयी??
मोरल
[1] -बिना पुरी बात जाने जल्दीबाजी मे कोई फैसला ना करे। [2]-सबको अपने स्टैन्डर्ड से ना परखें हो सकता है वो आपकी सोच से ज्यादा बडा हो ।।।