जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) के लीड बॉलर बने हुए हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में वह भारतीय टीम के नियमित खिलाड़ी हैं. फिलहाल उनकी गिनती टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ बॉलर के तौर पर होती है.
यह दिग्गज गेंदबाज इस बार एशिया कप (Asia Cup) के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं है. चोट के चलते वह मैदान से बाहर हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी व चयनकर्ता रहे दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) से जब बुमराह की गैरमौजूदगी का संभावित असर से जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ इतनी मजबूत है कि यहां किसी की कमी नहीं खल सकती.
भारतीय तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट प्रिजेंटर संजना गणेशन की एक पुरानी वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. ये वीडियो क्लिप स्पिल्ट्सविला सीजन 7 की है. इसमें उन्होंने बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था.
और एक्टर अश्विनी कौल के साथ उनका लव एंगल देखने को मिला था.भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में खेल प्रिजेंटर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधीथे.
फैंस अब भी इस नए नवेले कपल की भव्य शादी समारोह की तस्वीरों और वीडियो को शेयर कर रहे थे. इस बीच संजना गणेशन की पुरानी वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
ये क्लिप डेटिंग रिलयलिटी शो स्पिल्ट्सविला की है.संजना गणेशन ने स्पिल्ट्सविला के सीजन 7 में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था. ये सीजन साल 2014 में आया था.
उस वक्त उन्होंने काफी छोटे वक्त के लिए को-कंटेस्टेंट अश्विनी कौल को डेट किया. अश्विनी कौल अब टीवी एक्टर हैं. इस सीजन की एक क्लिप इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.संजना को एक चोट की वजह से शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा.
वह शो में को-कंटेस्टेंट अश्विनी कौल के साथ अपने प्यार के एंगल के लिए जानी जाती थीं, लेकिन बाद में दोनों ने अलग-अलग तरीके से पार्टिसिपेट किया था.