Janhvi kapoor Latest Look: जान्हवी कपूर (Janhvi kapoor) इन दिनों अपने बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं. बीते दिनों वो सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं जहां से एक्ट़्रेस का लुक एक बार फिर चर्चा में है. इतना ही नहीं अब जान्हवी की तुलना काइली जेनर से की जा रही है. दिवाली का जश्न लगभग खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी बॉलीवुड स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस फेस्टिव सीजन सोनम कपूर, एकता कपूर और मनीष मल्होत्रा तक के यहां कई गेट-टुगेदर हुए.
इन सभी दिवाली पार्टीज में जान्हवी ने हर लुक में सबको पीछे छोड़ दिया. अब उनकी नई तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. इतना ही नहीं नेटिजन्स उनकी तुलना हॉलीवुड स्टार काइली जेनर से कर रहे हैं. जान्हवी कपूर अपने कर्वी और परफेक्ट फिगर को फ्लॉन्ट करने से कभी पीछे नहीं हटतीं. कभी उनका साइड स्लिट, बॉडीकॉन और कभी जान्हवी की डीप नेकलाइन्स फैंस को दीवाना कर देती है. दिवाली की रात भी कुछ अलग नहीं थी.
दरअसल, जान्हवी कपूर सोनम कपूर की दिवाली पार्टी में पहुंची थीं जहां अनन्या पांडे, कृति सनोन, वरुण धवन, मलाइका अरोड़ा, भूमि पेड़नेकर और अर्जुन कपूर जैसी कई हस्तियां मौजूद थीं. जान्हवी कपूर ने एक झिलमिलाता लुक चुना. उन्होंने अपने सीक्वेंस लाइट पिंक लहंगे को मल्टी कलर्ड डीपनेक ब्लाउज के साथ पहना था. मैचिंग दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने अपने बोल्ड फेस्टिव लुक को पूरा किया था.
जान्हवी कपूर ने अपने मेकअप के लिए स्मोकी आईज और पिंकिश टोन का चुनाव किया. खैर, जहां ज्यादातर लोग एक्ट्रेस के लुक को पसंद कर रहे हैं तो वहीं, कुछ लोग उन्हें इतने डीपनेक ब्लाउज की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. नेटिजन्स जान्हवी की तुलना काइली जेनर से भी कर रहे हैं. एक यूजर ने जान्हवी की तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘प्लास्टिक सर्जरी की दुकान ‘. इसके अलावा एक और यूजर ने लिखा- क्या ये काइली जेनर के साथ कॉम्पटीशन कर रही है. इसके अलावा एक दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने लिखा- सर से पैर तक प्लास्टिक से भरपूर.