बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान अक्सर ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं।इरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। इरा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट भी सोशल मीडिया के माध्यम से देती रहती हैं।
हाल ही में इरा ने अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शेखर के साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। दरअसल, इरा खान ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नुपुर शेखर के साथ कथित तौर पर सगाई कर ली है।
नुपुर ने इरा को बेहद रोमांटिक स्टाइल में प्रपोज किया है, जिसकी झलक इरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। इरा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह किसी स्पोर्ट्स इवेंट में मौजूद हैं। इसी बीच नुपुर आते हैं और इरा को फिल्मी अंदाज में घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करते हैं।
जब इरा हां कर देती हैं, तो वह उन्हें अंगूठी पहनाते हैं और दोनों किस करते हैं। इरा और नुपुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा, ‘पोपाई- उसने हां कह दिया, इरा- हीहीही मैंने हां कह दिया।’
इरा के इस वीडियो को देख उनके फैंस ही नहीं सेलेब्स भी उन्हें बधाई दे रहे हैं। फातिमा सना शेख ने लिखा, ‘ये अब तक की सबसे प्यारी चीज मैंने देखी है, नुपुर कितनी फिल्मी हो।’ इसके अलावा कृष्णा श्रॉफ ने लिखा, ‘क्यूटेस्ट थिंग एवर।
आमिर खान की लाड़ली इरा को बॉयफ्रेंड नूपुर ने किया फिल्मी अंदाज में प्रोपोज#AamirKhan #AamirKhanDaughter #ViralVideos #IraKhan #Bollywood @DBhaskarHindi pic.twitter.com/PvGqshvpNy
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) September 23, 2022
बता दें कि इरा खान और नुपुर शेखर पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। इरा अक्सर नुपुर के साथ सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा करती रहती हैं।
नुपुर को इरा के साथ अक्सर फैमिली फंक्शन में भी स्पॉट किए जाते हैं। वहीं, आमिर खान के साथ भी इरा और नुपुर को कई बार देखा गया है। बता दें कि नुपुर एक फिटनेस कोच हैं।