जैसे कि आप सभी को पता है सारी दुनिया के क्रिकेट का मजा एक तरफ ओर भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच का मजा एक तरफ । जी हां ये कहावत नही बल्कि सच है । सभी को इन दोनों के बीच होने वाले मैच का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है । भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
आने वाली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वर्ल्ड कप में 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच मैच खेला जाना है। लेकिन उससे पहले ही मौषम ने अपनी दस्तक से सभी के दिलो को तोड़कर रख दिया है । बताया जा रहा है कि आने वाली 23 तारीख को भारी बारिश देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से मैच को खत्म भी करना पड़ सकता है ।
ऐसे में मौसम विभाग की तरफ से जारी की एक रिपोर्ट ने इंडिया पाकिस्तानी फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ब्रहस्पति वार की रात को कुछ बूंदाबांदी हो सकती है। आसामन में बादलों की वजह से अगले तीन दिनों तक बारिश का असर दिखने की उम्मीद जाताई जा रही है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक के ऑस्ट्रेलिया के तीन शहर में बहुत तेज वाली बारिश हो सकती है। बताते चले कि 21 से 23 अक्टूबर तक 96 प्रतिशत बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं 23 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है।