UPSC Interview Questions: यूपीएससी के इंटरव्यू में उम्मीदवारों से देश और दुनिया की किसी भी चीज के बारे में पूछा जा सकता है. इसके अलावा कुछ ट्रिक क्वेश्चंस के जरिए कैंडिडेट्स की क्षमताओं का आकलन किया जाता है.
अगर आपसे पूछा जाए कि ऐसा कौन सा शब्द है, जिसे आप देख सकते हैं, लेकिन पढ़ते नहीं हैं? हैरानी की बात तो यह है कि शब्द भी हिंदी भाषा का है. सुनकर चौंक रहे होंगे, लेकिन ऐसे तमाम सवाल यूपीएससी के इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों से पूछे जाते हैं. इंटरव्यू के दौरान छोटी सी गलती भी काफी महंगी पड़ सकती है. इसलिए इन सवालों के जवाब बेहद सावधानी से देने की जरूरत होती है. आज आपको ऐसे ही कुछ सवालों और उनके जवाब बताएंगे, जिन्हें सुनकर आपका दिमाग घूम जाएगा.
1. हिंदी भाषा का ऐसा कौन सा शब्द है जिसे हम देखते और पढ़ते नहीं हैं?
जवाब- नहीं
2. किसी व्यक्ति की दोनों टांगों के बीच क्या होता है?
जवाब- घुटने
3. बं,,दू,,क से गो,,ली कितनी रफ्तार ने बाहर निकलती है?
जवाब- किसी भी बं,,दू,,क से निकली गो,,ली की औसतन रफ्तार करीब 2500 फीट प्रति सेकंड होती है. हालांकि यह बं,,दू,,कों के अनुसार अलग भी हो सकती है.
4. शादी के बाद लड़के की कौन सी चीज लड़की को हमेशा के लिए मिल जाती है?
जवाब- लड़के का सरनेम
5. ऐसा कौन सा काम है, जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाब- मांग में सिंदूर लगाना
6. ऐसा कौन सा काम है, जो सिर्फ रात में किया जा सकता है?
जवाब- डिनर
7. ऐसी कौन सी चीज है, जो महिलाएं दिखाती हैं और पुरुष छिपाते हैं?
जवाब- पर्स
8. ऐसी कौन सी चीज है, जो पानी पीते ही मर जाती है?
जवाब- प्यास
9. ऐसा कौन सा जीव है, जो दूध और अंडे दोनों देता है?
जवाब- प्लैटिपस
10. एक लड़की अपने सभी कपड़े कब उतारती है?
जवाब- जब कपड़े सूख जाते हैं.