आईएएस (IAS) बनने के लिए यूपीएससी (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा पास करनी पड़ती है। इस परीक्षा में लिखित निकालने के बाद कैंडिडेट्स को इंटरव्यू देना पड़ता है। यह इंटरव्यू बहुत कठिन होता है क्योंकि कभी-कभी इंटरव्यू में कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जो मुश्किलें खड़ी कर देते हैं। सवाल कठिन इसलिए भी होते हैं, क्योंकि बोर्ड मेंबर्स इस इंटरव्यू के माध्यम से आपका एटीट्यूड और एप्टीट्यूड भी टेस्ट करते हैं। आप लॉजिकल रीजनिंग में कैसे हैं, यह भी ज,ज किया जाता है।
इसके लिए वे आपसे कई बार चौंकाने वाले ट्रिकी सवाल भी पूछते हैं। यह सवाल इतने अजीब होते हैं कि परीक्षार्थी का दिमाग चकरा जाता है। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बता रहे हैं अलग-अलग इंटरव्यू में पूछे गए कुछ ऐसे ही चौंकाने वाले सवाल और उनके वो जवाब।
सवालः भूटान का राष्ट्रीय खेल क्या है?
जवाबः तीरंदाजी
सवालः भारतीय रेलवे का एशिया में कौन सा स्थान है?
जवाबः पहला
सवालः हथिनी का गर्भकाल कितने दिनों का होता है?
जवाबः लगभग 665 दिनों का
सवालः सफेद हाथियों का देश किसे कहा जाता है?
जवाबः थाईलैंड
सवालः एक आदमी अपने हर जन्मदिन पर गुल्लक में एक रूपये का सिक्का डालता था, जब वो 60 साल का हुआ तो उसके गुल्लक में सिर्फ 15 सिक्के थे, बताइये कैसे?
जवाबः क्योंकि उसका जन्मदिन 29 फरवरी को होता है.
सवालः ताजमहल को बनाने में कितना समय लगा था?
जवाबः लगभग 22 साल
सवालः किस शहर को नवाबों का शहर कहा जाता है?
जवाबः लखनऊ
सवालः किस शहर को गोल्डन सिटी कहा जाता है?
जवाबः जैसलमेर
सवालः अंतरिक्ष में चलने वाला पहला इंसान कौन था?
जवाबः एलेक्सी लियोनोव
सवालः नील आर्म स्ट्रांग ने चांद पर सबसे पहले कौन सा पैर रखा था?
जवाबः बायां पैर
सवालः भारत का सबसे महंगा होटल कौन सा है?
जवाबः होटल रामबाग पैलेस, ये होटल राजस्थान के जयपुर में स्थित है.
सवालः भारत में भाषा के आधार पर बनने वाला पहला राज्य कौन सा था?
जवाबः आंध्र प्रदेश
सवालः वो कौन सी झील है जिसका पानी 12 साल मीठा और 12 साल खारा होता है?
जवाबः तिब्बत की उरोतसो झील
सवालः विद्युत बल्ब का अविष्कार किस देश में हुआ था?
जवाबः अमेरिका में
सवालः वो कौन सा देश है जहां पर आ,ग बरसाने वाला पेड़ पाया जाता है?
जवाबः मलेशिया में
सवालः वो कौन सा देश है जहां कपड़ों पर अखबार छापे जाते हैं?
जवाबः स्पेन में
सवालः दूधसागर झरना भारत के किस राज्य में बहता है?
जवाबः गोवा
सवालः सबसे ज्यादा कॉफी का उत्पादन किस देश में होता है?
जवाबः ब्राजील
सवालः दुनिया में सबसे बड़ा रेल नेटवर्क किस देश में है?
जवाबः संयुक्त राज्य अमेरिका
सवालः भारत का सबसे छोटा पड़ोसी देश कौन सा है?
जवाबः भूटान
सवालः रूबल किस देश की मुद्रा है?
जवाबः रूस
सवालः किस फल में की,ड़े नहीं लगते?
जवाबः केला

सवालः वो कौन सा पक्षी है जो सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है?
जवाबः चातक नामक पक्षी.
सवालः आलू में हरा रंग किस वजह से होता है?
जवाबः सोलेनिन के कारण
सवालः साइकिल का अविष्कार किसने और कब किया था?
जवाबः जर्मन के बैरन फॉन ड्रेविस ने सन् 1817 में
सवालः मोटरसाइकिल का अविष्कार किसने किया था?
जवाबः डेलमर और विलियम मेबैक ने सन् 1885 में किया था.
सवालः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पुराना नाम क्या था?
जवाबः इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया
सवालः विमान उड़ाने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी?
जवाबः सरला ठकराल

सवालः बुर्ज खलीफा का मालिक कौन है?
जवाबः मोहम्मद अलाब्बर
सवाल: बुर्ज खलीफा की लम्बाई कितनी है?
जवाब: बुर्ज खलीफा दुनिया के सबसे ऊँची ईमारत है। ये दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है। इसकी कुल लम्बाई है 828 मीटर (2,717 फीट) है। इसके एंटीना को लगाकर 829.8 मीटर (2,722 फीट), और इस मास्टरपीस को अमेरिका के आर्किटेक्ट Adrian Smith के द्वारा डिज़ाइन किया गया था।