साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हाशिम अमला हालांकि घरेलू क्रिकेट के लिए उपलब्ध रहेंगे. 15 साल के इंटरनेशनल करियर में हाशिम अमला ने साउथ अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 349 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 18,672 रन बनाए, इसमें 55 शतक और 88 अर्धशतक शामिल हैं.
साउथ अफ्रीका के महान सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) के आधिकारिक ट्विटर पर इसकी जानकारी दी गई है. ट्विटर पर कहा गया है कि अमला घरेलू क्रिकेट और मजांसी सुपर लीग खेलना जारी रखेंगे. अमला टेस्ट में तिहरा शतक लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के एकमात्र बल्लेबाज हैं. वह 2010 और 2013 में दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे थे.
अमला ने एक बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका टीम के साथ इस शानदार सफर के लिए मैं आपका सबको धन्यवाद देता हूं. इस अविश्वसनीय सफर के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा और टीम के साथ भाईचारे को साझा किया. अपने प्यार और समर्थन के लिए मैं अपने माता-पिता को धन्यवाद देना चाहूंगा, जिनके आशीर्वाद के चलते मैं टीम के लिए इतने वर्षों तक खेल पाया.’
क्रिकेट में दो तरह के खिलाड़ी होते हैं. पहले वे, जो जब तक क्रीज पर रहते हैं, तब तक मैदान पर तूफान सा आया रहता है. चौकों-छक्कों की बारिश होती रहती है. दूसरे वे, जो बड़े करीने से अपनी पारी सजाते हैं और कब फिफ्टी या सेंचुरी पूरी कर ली, यह पता ही नहीं चलता.
आज यानी 31 मार्च एक ऐसे ही क्रिकेटर का जन्मदिन है, जो चुपचाप अपनी पारी खेलता रहा और एक-एक करके दर्जनों रिकॉर्ड उसके नाम से जुड़ते रहे. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के इस खिलाड़ी ने जब 2019 में संन्यास लिया तब उसके नाम 10 से अधिक विश्व रिकॉर्ड दर्ज थे.