लॉक अप कंटेस्टेंट अंजलि अरोड़ा को अब कौन नही जानता। कच्चा बादाम से मशहूर हुई अंजली ने लॉक अप शो में अपनी पहचान बनाई।लेकिन आजकल ईन्हें भारी आलोचना और ट्रो,ल का सामना करना पड़ रहा है. अब एक बार फिर से अंजलि सोशल मीडिया पर ट्रो,ल हो रही हैं. दरअसल, हाल ही में ये हसीना हाजी अली दरगाह में माथा टेकने के लिए पहुंची. ऐसे में उन्हें अब नेटिजंस जमकर ट्रो,ल कर रहे हैं.
दरगाह जाते समय अंजलि अरोड़ा को बेहद खूबसूरत एथनिक लुक में देखा गया. एक्ट्रेस ने इस दौरान पैपराजी को भी प्यारी सी स्माइल के साथ पोज दिए. हालांकि, वीडियो विवाद के बाद नेटिजंस को उनका ये अंदाज ज्यादा पसंद नहीं आ रहा है और वो उन्हें ट्रो,ल कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, “सौ चूहे खा के बिली ह”ज को चली,” जबकि कई अन्य यूजर्स ने कमेंट किया, “वीडियो में आपका अंदाज अच्छा था.”
अंजलि का रिएक्शन:बता दें कि कुछ ही दिनों पहले अंजलि अरोड़ा का वीडियो विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बखेड़ा खड़ा हो गया था. इस बारे में बात करते हुए अंजलि फूट-फूट कर रोने लगी थी. उन्होंने कहा कि उनका भी एक परिवार है और यह सभी को बुरी तरह से प्रभावित करता है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज पाने के लिए लोगों ने उनके नाम का इस्तेमाल किया है.
अंजलि ने इंटरव्यू में आगे कहा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि जब मैं ये सब चीजें देखती हूं कि ये क्यों कर रहे हैं जिसमे मैं हूं ही नहीं. जिसमे मैं हूं ही नहीं उसे इतना इतना क्यों फैलाया जा रहा है. मेरे भी अपने हैं, परिवार है… छोटे भाई हैं जो ये देखते हैं,”
ट्रोल के लिए कही थी ये बात: इसके साथ ही अंजलि ने ट्रो,लर्स के बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें अब कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे क्या कहते हैं या उसके बारे में सोचते हैं. उसने यह भी कहा कि जब आप प्रसिद्ध हो जाते हैं, तो दूसरे आपको सस्ते टोटके करके नीचे लाने की कोशिश करते हैं.