गौरी खान (Gauri Khan) ने ‘कॉफी विद करण 7’ (Koffee With Karan 7) में अपने जीवन और शाहरुख खान के बारे में खुलकर बातें कीं. शाहरुख के स्वभाव,
उनकी परेशान करने वाली आदतों से लेकर बच्चों तक, करण जौहर का शो कॉफी विद करण 7 इन दिनों सुर्ख़ियों में है। शो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। जी दरअसल इस बार शो के एपिसोड में शाहरुख खान की बीवी गौरी खान नजर आने वाली हैं।
वैसे एक या 2 साल नहीं बल्कि 17 साल बाद गौरी खान करण जौहर के शो का हिस्सा बनने जा रही है और इस बार उन्होंने अपने फैंस के सामने ऐसे-ऐसे खुलासे किये कि सभी हैरान रह गए। जी दरअसल पिछले दिनों बेटी सुहाना खान की डेटिंग के मामले में सलाह देने के बाद अब गौरी ने अपने बेटे को सलाह दी है।
जी हाँ और उनकी यह सलाह सोशल मीडिया पर छाई हुई है। कॉफी विद करण सीजन सात में इस हफ्त गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे काउच पर बैठीं। शो में गौरी खान ने अपनी बेटी सुहाना और बेटे आर्यन खान को डेटिंग पर सलाह दी।
करण जौहर ने गौरी से आर्यन को एक डेटिंग एडवाइज देने के लिए कहा। इस पर गौरी खान ने कहा, ‘जितनी चाहे उतनी लड़कियों को वह डेट कर सकता है। जिस दिन वह शादी करने का फैसला करेगा उस दिन फुल स्टॉप लग जाएगा।’
वहीं, बेटी सुहाना खान को सलाह देते हुए गौरी ने कहा कि वह कभी भी एक वक्त पर दो लड़को को डेट न करें। वहीं, रैपिड फायर राउंड के दौरान महीप कपूर से पूछा गया कि वह रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट,
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी पर क्या सलाह देंगी। इस पर महीप ने कहा, ‘मैं क्या सलाह दे सकती हूं लेकिन हां, बढ़िया से,क्स करें और अपना वॉर्डरोब किसी के साथ न शेयर करें।