Shahrukh Khan की पत्नी गौरी खान करन के मशहूर चैट शो में नजर आने वाली है।Karan Johar के चैट शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) का नया एपिसोड आने वाला है. शो के नए एपिसोड का प्रोमो सामने आ गया है.
शो में इस हफ्ते गौरी खान (Gauri Khan), माहीप कपूर (Maheep Kapoor) और भावना पांडे (Bhavna Panday) आने वाली हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे करने वाली हैं. करण तीनों से उनकी फैमिली के बारे में कई बातें पूछने वाले हैं.
करण गौरी खान से शाहरुख और बेटी सुहाना के बारे में कई बातें पूछने वाले हैं. गौरी शो में बेटी सुहाना को डेटिंग टिप्स देती नजर आ रही हैं.कॉफी विद करण 7 का प्रोमो करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये सारी फैबुलस लेडीज हॉ,ट कॉफी बिखेरने के लिए तैयार हैं.
गौरी ने सुहाना को दिए डेटिंग टिप्स: अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो वीडियो करण ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो के शुरुआत में करण कहते हैं कि प्लीज स्वागत कीजिए गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे का। प्रोमो में आगे करण जौहर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान से पूछते हैं कि वह बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी। इसका जवाब देते हुए गौरी खान ने कहा कि ‘कभी भी दो लड़कों को एक समय पर डेट मत करना।’
सुहाना को दी ये डेटिंग टिप्स वीडियो में करण जौहर गौरी से पूछते हैं कि वह अपनी बेटी सुहाना को क्या डेटिंग टिप्स देना चाहेंगी. इस पर गौरी कहती हैं- ‘कभी भी दो लड़कों को एक समय पर डेट मत करना.’ गौरी की ये बात सुनकर करण जोर-जोर से हंसने लगते हैं.
View this post on Instagram
करण जौहर गौरी से पूछते हैं कि अगर आपको शाहरुख के साथ अपनी लव स्टोरी को किसी फिल्म का टाटइल देना होगा तो वह क्या होगा? इसके जवाब में गौरी कहती हैं- ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे. मुझे वो फिल्म बहुत पसंद है.