फरमानी नाज ने अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस बार फरमानी ने कोई भजन नहीं, बल्कि नज़्म गाई है. इस खूबसूरत नज़्म को सुनने के बाद लोग फरमानी की बस तारीफ ही कर रहे हैं. फरमानी का इससे पहले आया गाना ‘हर हर शंभू’ जबरदस्त वायरल हुआ था. हालांकि इस पर विवाद भी हुआ.
सावन में भोले बाबा का भजन ‘हर हर शंभू’ गाकर चर्चा में आईं फरमानी नाज ने अपने फैंस को बड़ी ट्रीट दी है. फरमानी के शिव भजन गाने पर ब,वाल मचा था. कुछ लोग फरमानी नाज के भ,जन गाने पर नाराज हुए थे. इस हं,गामे के बाद फरमानी ने नई नज़्म रिलीज की है. फरमानी की नज़्म का नाम है “कोई नबी नहीं मेरे सरकार की तरह”. ये नज़्म रिलीज होते ही वायरल हो रही है.
लोगों को पसंद आ रही फरमानी की नज़्म: कमेंट बॉक्स में लोग फरमानी की सुरीली आवाज की तारीफ कर रहे हैं. उनकी सिंगिंग के लोग एक बार फिर कायल हो गए हैं. यूजर्स माशाअल्लाह, गजब, सुपर सॉन्ग, ब्यूटीफुल सिंगिंग जैसे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपकी आवाज में गजब जादू है, आप जैसा कोई सिंगर नहीं. इस खूबसूरत नज़्म को सुनने के बाद लोगों के दिल से फरमानी के लिए बस दुआ ही निकल रही है.
फरमानी को मिला फैंस का सपोर्ट: फरमानी नाज बीते दिनों काफी लाइमलाइट में रही हैं. कुछ लोगों की ट्रो,लिं,ग ने फरमानी ने हौसलों को नहीं तो,ड़ा. फरमानी ने अपने बयान में कहा था कि संगीत का कोई ध,र्म नहीं होता, संगीत कला होता है. उन्होंने इससे पहले भी कई भजन गाए हैं.