उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी नाज पर विवाद इन दिनों खासा गहराया हुआ है। विवाद उनके गाने ‘हर-हर शंभू’ पर बढ़ा हुआ है। उन्हें इस प्रकार के गानों से तौबा करने को कहा जा रहा है।
इस सबके बीच ताजा विवाद फरमानी के इस्लाम छो,,ड़,,ने को लेकर भी गहरा गया है। कुछ लोगों ने गायिका के इस्लाम छो,,ड़,,ने की अफवाह फैला दी। सोशल मीडिया पर हल्ला मचा तो फरमानी नाज ने खुद सामने आकर सच्चाई बताई है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोग फे,क एकाउंट बनाकर सोशल मीडिया पर मुझे ब,द,नाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
फरमानी नाज के इस्लाम छो,,ड़,,क,,र दूसरा ध,,र्म अपनाने के मामले में सच्चाई क्या है, यह सवाल बीते बुधवार को खासा गरमाया रहा। फरमानी के नाम वाले कई ट्वि,टर हैंडल से यह दावा किया गया।इन दावों के बीच फरमानी नाज सामने आईं। उन्होंने वीडियो जारी कर पूरे मामले की सच्चाई सामने रख दिया है। उन्होंने साफ किया है कि सोशल मीडिया पर उनके नाम से फे,,क एकाउंट बनाकर परेशान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने लोगों से ऐसा न करने की अपील की।
फरमानी ने क्या कहा?फरमानी ने फे,स,बुक पर अपना बयान जारी किया है। जारी वीडियो में फरमानी नाज कहती हैं कि मेरे नाम से कई फे,,क आईडी बना ली गई है। लिखा जा रहा है कि दूसरा ध,,र्म अपना रही हूं जो की गलत है।इन तमाम बातों का खंडन करते हुए फरमानी ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्होंने प्रशंसकों और अन्य लोगों से अपील की है कि ऐसे लोगों के खिलाफ रिपोर्ट कीजिए। उनसे सवाल करिए कि आपने ऐसा कैसे लिखा?
फरमानी ने कहा कि मुझे इस प्रकार से ब,,द,,नाम नहीं किया जाए। मेरे बारे में ऐसी बातें अब बंद होनी चाहिए। मेरे नाम से कई फे,,क आईडी बनाई गई है। वे मुझे ब,,द,,नाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं साफ कर देना चाहती हूं कि मुझे किसी ने कोई ध,,म,,की नहीं दी है। न ही मेरे खिलाफ फतवा जारी हुआ है। सभी लोग मेरी तारीफ करते हैं। सभी मेरा समर्थन करते हैं। इन अफवाहों से दूर रहिए।
कौन हैं फरमानी नाज:फरमानी नाज यूट्यूब सिंगर हैं। फरमानी मुजफ्फरनगर जिले के रतनपुरी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर माफी गांव में रहती हैं। 25 मार्च 2017 को उनकी शादी मेरठ के छोटा हसनपुर गांव के रहने वाले इमरान से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही ससुराल से परे,शान फरमानी अपने गांव मोहम्मदपुर माफी वापस आ गई। बाद में यूट्यूब पर गाना शुरू किया। वह इंडियन आइडल में भी भाग ले चुकी हैं।