फरमानी नाज को सोशल मीडिया ने ‘अर्श से फर्श’ पर पहुंचा दिया है. ‘हर हर शंभू’ गाकर फेमस हुईं फरमानी नाज के गाने पर भले ही विवाद हो रहा है, लेकिन इतना तो तय है कि सिंगर की फैन फॉलोइंग हर गुजरते दिन के साथ बढ़ रही है. फरमानी के फैन्स सिर्फ आम लोग ही नहीं हैं, बल्कि भारतीय सैनिक भी फरमानी के गाने को पसंद कर रहे हैं.
जवानों के बीच फरमानी ने गुजारा खास पल:यकीन नहीं आता, तो यहां वीडियो को देख लीजिए. वीडियो में कई सारे सैनिक फरमानी नाज संग फैन मोमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. फॉर्मल यूनिफॉर्म में कई सारे जवान फरमानी संग सेल्फी लेते हुए दिख रहे हैं. कुछ जवानों के हाथ में तिरंगा झंडा भी है. फरमानी भी वीडियो में अपने फेम और उन्हें मिल रही इज्जत को एन्जॉय करती हुई दिखाई दे रही हैं.
वीडियो को फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है. देश के सैनिकों से इतनी इज्जत और सम्मान पाकर किसी का भी दिल खुश हो सकता है. फरमानी की खुशी भी सातवें आसमान पर हैं. ये वीडियो देखकर फरमानी के फैंस का दिल खुशी से बाग-बाग हो जाएगा.
स्वतंत्रा दिवस से पहले फरमानी देश भक्ति के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. फरमानी की सादगी लोगों के दिलों को जीत रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में देशभक्ति का गाना चल रहा है. कहना पड़ेगा फरमानी एक गाने के बाद ही स्टार बन गई हैं.
दरअसल ताजा वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिंगर नाज फॉर्मल यूनिफॉर्म पहने जवानों के साथ बातचीत कर रही हैं। देश के जवान भी नाज के साथ सेल्फी दे रहे हैं। ये नाज का एक फैन मूमेंट है जिसमें देश के जवान सिंगर के साथ सेल्फी ले रहे हैं। इस दौरान सिंगर के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल भी देखी गई। स्माइल होना भी लाजमी है..इतना प्यार और सम्मान किसी को भी खुश होने की वजह दे सकता है। वीडियो में देशभक्ति का एक गाना भी चल रहा है जिसमें तिरंगे को देश की शान बताया जा रहा है।
यूट्यूब ने हटाया फरमानी का गाना:बता दें कि जिस गाने को गाकर फरमानी नाज रातोंरात स्टार बनी हैं, उसे यूट्यूब से हटा दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हर हर शंभू गाने की वजह से फरमानी नाज फेमस हुईं, वो उनका ओरिजनल गाना नहीं है. उसे अभिलिप्सा पांडा ने गाया है. गाने के राइटर जीतू शर्मा हैं. गाने के सिंगर और राइटर को क्रेडिट न देने की वजह से फरमानी के गाने को यूट्यूब से हटा दिया गया है. आपकी क्या राय है इस बारे में?
ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस ये फैन मूमेंट देखकर काफी खुश हैं और सिंगर पर प्यार भी लुटा रहे हैं। गौरतलब है कि ‘हर हर शंभू गाने से फरमानी को पॉपुलैरिटी मिली थी। उनका गाना विवादों में आ गया था। इस पर बयान जारी करते हुए फरमानी ने कहा था कि कलाकारों का कोई ध,,र्म नहीं होता है। वो ध,,र्म के पार किसी भी गाने को अपनी आवाज दे सकते हैं।