आज फराह खानके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है.उनके पास आज दौलत से लेकर शोहरत तक सब कुछ है. फराह खान ने अपने करियर में ‘ओम शांति ओम’, ‘मैं हूं ना’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई शानदार फिल्में डायरेक्ट की हैं.
आज उनका नाम बॉलीवुड के बड़े फिल्ममेकर्स में शुमार होता है.आज के समय में फराह खान की नेटवर्थ 70 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है. हालांकि एक समय ऐसा भी था कि जब उनके पिता की मौत हुई थी तो उस समय परिवार के पास उनको दफनाने के लिए भी पैसे नहीं थे.
इसका खुलासा खुद फराह खान ने सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 13 के मंच पर किया था.फराह खान ने इस बारे में खुलासा करते हुए बताया था कि जब उनके पिता कामरान खान ने इस दुनिया को अलविदा कहा था कि तो समय उनके पास महज 30 रुपये थे और उनके अंतिम विदाई के लिए भी परिवार को संघर्ष करना पड़ा था.
फराह खान के साथ-साथ इसका जिक्र उनके भाई साजिद खान ने भी ‘बिग बॉस 16’ के एक एपिसोड में किया था.साजिद खान ने बताया था कि उनके पिता एक फिल्म डायरेक्टर थे और जब उनकी फिल्म नहीं चली और उनके सारे पैसे डूब गए तो फिर उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया था,
जिसकी वजह से उनकी सेहत में दिक्कतें हुईं और फिर उनका निधन हो गया. निधन के बाद परिवार के पास उनकी अंतिम यात्रा के लिए भी पैसे नहीं थे, तब सलमान खान के पिता सलीम खान ने उनकी मदद की थी.साजिद खान ने बताया था कि सलीम खान ने उन लोगों को कुछ पैसे दिए थे, जिससे उनके पिता की अंतिम यात्रा पूरी हुई थी.
इतना ही नहीं सलीम खान ने साजिद खान और फराह खान के परिवार के लिए कुछ दिनों के राशन का भी इंतजाम किया था.फराह और साजिद खान ने ये भी खुलासा किया था कि उनकी माली हालत इतनी खराब हो गई थी कि वो अपने किसी रिश्तेदार के यहां चले गए थे
और वहां उन्होंने 6 सालों तक स्टोर रूम में गुजारा किया था. बहरहाल, अपनी मेहनत से साजिद और फराह खान ने सबकुछ हासिल किया और आज उनके पास किसी चीज की कोई भी कमी नहीं हैं.