कुछ दिनों पहले फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने जन्मदिन पर बिकनी में केक का,ट,कर खुब सुर्खियां बटोरा थी। लेकिन फैंस ने उनको खूब ट्रो,ल भी किया। कुछ फैंस ने तो इरा को यह तक कह दिया कि इरा को बिल्कुल भी श,र्म नही है। आमिर कि बेटी इरा खान को अक्सर अपने बोल्ड और हॉ,ट लुक को लेकर चर्चा मे बनी रहती है। वो अपने फैंस की बातो का बिल्कुल भा बुरा नही मानती है,
हालांकि जब उनको जन्मदिन के मौके पर ट्रो,ल किया गया तो इरा ने ट्रो,लर्स को जवाब देने के लिए और भी ज्यादा हॉ,ट लुक अपनाया। सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की थी।ट्रो,लर्स को एक बार से जवाब देने के लिए इरा ने अपनी हॉ,ट तस्वीरें शेयर की। इस बार इरा अपने बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही है, इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होने एक तस्वीर शेयर की जिसमे इरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ बे,ड रुम मे नजर आईं।
बे,डरुम का कोजी अंदाज फैंस का दिल जीत रहा है। तस्वीरो को शेयर करते हुए इरा ने लिखा मैचिंग रोब्स, डेट नाइट। इरा ने अपने बॉयफ्रेंड को भी टैग किया।आमिर खान की बेटी इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ चलाई बाइक, नुपुर ने शेयर किया।
इरा खान की तस्वीरें खुब सुर्खियां बटोर रही है उनके ट्रो,लर्स भी अब हार मान चुके है, और उनकी तस्वीरो को खुब शेयर कर रहे है बता दे इरा काफी समय से नूपुर शिखरे के साथ रिलेशनशिप ने रह रही है। इससे पहले भी इरा अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ हद से ज्यादा हॉ,ट तस्वीरे शेयर की है।