भारत का दौरा कर रही साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर के परिवार पर गम का पहाड़ टूटा है. इस क्रिकेटर ने अपनी बेटी को खो दिया है.
सोशल मीडिया पर मिलर ने बेटी के नि,धन की खबर को साझा किया. एक वीडियो के जरिए इस बेहद दिल दुखाने वाली बात उन्होंने सबके सामने रखी. पिता का बेटी को खोना कितना दुखदायी होता है
यह शायद समझना मुश्किल है. उनके वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है.भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार 9 अक्टूबर को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है.
शनिवार यानी एक दिन पहले मिलर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें एक नन्ही बच्ची के साथ वह नजर आ रहे हैं. वीडियो में लगाई गई तस्वीरों में बच्ची मिलर के साथ उनके टीम जर्सी को पहने नजर आ रही हैं.
तस्वीरों को देखकर ऐसा लगता है जैसे यह बच्ची बीमारी से जूझ रही थी.मिलर ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, RIP, मेरी छोटी रॉकस्टार आपको हमेशा ही मैं प्यार करता रहूंगा.
Stay strong David Miller and your family
He lost his daughter 😭 it,s shocking.
RIP.#davidmiller #T20WC2022 #TWC2022 #INDvSA pic.twitter.com/DYRMkEIIQI— Shivansh Mishra (@Shivans97203709) October 8, 2022
इस वीडियो के शेयर करने के बाद से ही लगातार इस दुख के वक्त में लोग उनको हिम्मत दे रहे हैं. मिलर के साथ खेल चुके तमाम क्रिकेटर ने अपनी संवेदना जताई है और उनके इस मुश्किल वक्त में खुद को संभालने कहा है.