बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फ़िल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को कई वर्ष बीत चुके है । लेकिन इसकी सफलता के चर्चे आज भी जिंदा है । इस फ़िल्म ने बॉलीवुड जगत को चार चांद लगा दिए थे । इस फ़िल्म को सायद ही कोई देखने से चूक गया हो । फ़िल्म के अंदर अमरीश पुरी, अनुपम खैर काजोल ओर शाहरुख ने जबरदस्त प्यार के स्टोरी को दिखाया है ।
तो चलिए बताते है आपको की इस फ़िल्म के अंदर शाहरुख एक दूसरे देश के अंदर दिखाए जाते है । वहां काजोल अपनी क्लासमेट लड़कियों के साथ घूमने के लिए जाते है वहां उनकी शाहरुख खान से मुलाकात हो जाती है । जो मुलाकात उनकी प्यार में बदल जाती है । लेकिन अमरीश पुरी इस रिश्ते को लेकर खुश नही होते ।
ओर अपनी बेटी काजोल का रिश्ता अपने भतीजे से कर देता है । जिस रिश्ते को लेकर काजोल राजी नही होती । ये सब होने के बाद राहुल यानी शाहरुख खान काजोल के घर आ जाते है । इस फ़िल्म में काजोल का नाम सिमरन है । हालांकि जब शाहरुख खान काजोल के घर आता है तो अमरीश पुरी को शाहरुख खान और काजोल के बारे में मालूम नही होता ।
लेकिन बाद में इन दोनों की लव स्टोरी का पता अमरीश पुरी को चल जाता है । इस फ़िल्म के अंदर लव स्टोरी को बेहतरीन तरीके से दिखाया गया है जो आज तक सिनेमाघरों में चर्चा का विषय बना हुआ है । शाहरुख खान आज बॉलीवुड किंग है