बॉलीवुड में ऐसी कई खूबसूरत एक्ट्रेसेज हैं, जिन्होंने बॉलीवुड एक्टर को ही अपना जीवन-साथी बना लिया, जिसमें दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ… जैसी कई अभिनेत्रियों के नाम शामिल हैं. वहीं,
कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं, जिन्हें हीरो से नहीं किसी और से प्यार हुआ, और उन्हें ही अपना लाइफ पार्टनर बनाया. इस वजह से उन सबके हस्बैंड भी ऐसे हैं, जिनकी जोड़ियां मेल नहीं खाती, लेकिन वे सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं, और सुखद भरे पल जी रहे हैं, हालांकि आज हम जिन-जिन जोड़ियों की बात करने जा रहे हैं,
उनमें से दो के बीच डिवोर्स हो चुका है। भूमिका चावला-भरत ठाकुर (Bhumika Chawla-Bharat Thakur): सलमान खान के साथ फिल्म ‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वालीं भूमिका चावला की पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी, लेकिन उसके बाद उनका करियर हिंदी फिल्मों में ज्यादा अच्छा नहीं रहा, इसलिए उन्होंने अपना रुख साउथ की फिल्मों की ओर किया, जहां वह एक मशहूर एक्ट्रेस बनकर उभरीं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इंडस्ट्री से हटकर अपना लाइफ पार्टनर चुना. भूमिका ने साल 2007 में एक योगी टीजर से शादी की, जिनका नाम भरत ठाकुर. दोनों की उम्र में 6 साल का फर्क है.फराह खान-शिरीष कुंदर (Farah Khan-Shirish Kunder): मशहूर बॉलीवुड डॉयरेक्टर, एक्ट्रेस, लेखक और कोरियोग्राफर फराह खान ने अपने से 6 साल छोटे शिरीष कुंदर के साथ शादी रचाई थी,
हालांकि दोनों की लाइफ बहुत अच्छी चल रही है. साल 2004 में फराह खान और शिरीष कुंदर की शादी हुई थी और आज दोनों के 3 बच्चे भी हैं.जूही चावला-जय मेहता (Juhi Chawla-Jay Mehtat): साल 1988 में आई फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और अपनी पहली फिल्म से उन्होंने अपनी जबरदस्त पहचान बनाई. वह आज भी एक मशहूर एक्ट्रेस हैं.
जूही ने 1995 में एक बिजनेसमैन से शादी की, जिनका नाम जय मेहता है. जय देखने में अब काफी उम्रदराज लगते हैं, लेकिन जूही की खूबसूरती आज भी बरकरार है. इन दोनों की उम्र में भी 6 साल का फासला है.पूजा भट्ट-मनीष मखीजा (Pooja Bhatt-Manish Makhija): वहीं, मशहूर फिल्मकार महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट भी बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुकी हैं.
उन्होंने इंडस्ट्री को काफी हिट फिल्में भी दी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने 2003 में एक वीजे से शादी थी, जिनका नाम मनीष मखीजा है, हालांकि दोनों के रिश्ते के बीच दरार आ गया और 2014 में दोनों अलग हो गए. इन दोनों के बीच 4 साल का अंतर था और फिटनेस के मामले में भी पूजा उनसे काफी अच्छी थी.
किम शर्मा-अली पुंजानी (Kim Sharma-Ali Punjani): फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली किम शर्मा का करियर भी कुछ खास नहीं रहा, उन्होंने भी इंडस्ट्री से हटकर केन्या के एक बिजनेसमैन अली पुंजानी से शादी की थी, हालांकि किस अली की दूसरी पत्नी थीं, क्योंकि अली पहले से शादीशुदा थे, लेकिन अली के साथ किम शर्मा का रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था और दोनों अलग हो चुके हैं. इन दोनों की उम्र में भले ही 2 साल का फासला लेकिन अली से बहुत ज्यादा किम फिट थीं.