बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिन्होंने फिल्मी परिवार में शादी की है। ऐसे में जाहिर है की उन्होंने काम भी किया होगा। वही कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो आज कई एक्टर्स की बहू भी हैं और उनके साथ पर्दे काम भी किया।
बॉलीवुड फिल्म इंड्रस्ट्री में कब कौन सी एक्ट्रेस किस घर की बहु बन जाये किसी को कुछ पता नहीं होता। ऐसे में कई बार एक्ट्रेसेस की शादी उन स्टार्स के घर में हो जाती है जिनके साथ पर्दे पर काम कर चुकी होती हैं। एक एक्ट्रेस तो ऐसी हैं, जो अपने ही ससुर के साथ पर्दे पर रोमांस कर चुकी हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने ही ससुर के साथ फिल्मों में काम किया है। तो चलिए बताते हैं आपको किन एक्ट्रेसेस ने किया है अपने ससुर के साथ काम….
1.सामंथा रुथ प्रभु-नागार्जुन:ससुर के साथ काम करने वाली एक्ट्रेसेस की लिस्ट में सबसे पहला नाम साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु का आता है। सामंथा सुपरस्टार नागार्जुन की बहू रह चुकी हैं। उन्होंने साल 2017 में नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि कुछ समय पहले ही सामंथा और नागा चैतन्य का तलाक हो गया है। बता दें की सामंथा ने नागार्जुन के साथ हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘राजू गरी गधी 2’ फिल्म में काम किया है।
2.आलिया-ऋषि कपूर:बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट, दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ दो फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जिस वक्त आलिया ने ऋषि कपूर के साथ काम किया था तब वो उनकी बहु नहीं थीं। ऋषि के निधन के बाद आलिया कपूर खानदान की बहु बनी हैं। आलिया ने ऋषि कपूर के साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ और ‘कपूर एंड संस’ में काम किया है।
3.नीतू कपूर-शशि कपूर:अब बात करते हैं आलिया भट्ट की सास यानी नीतू कपूर की। नीतू कपूर ने अपने ससुर शशि कपूर के साथ कई रोमांटिक फिल्मों में काम किया है। दरअसल, शशि कपूर रिश्ते में नीतू कपूर के चाचा ससुर लगते हैं। वहीं दोनों का एक रोमांटिक गाना कह दूं तुम्हें काफी पॉपुलर रहा है। दोनों ने ‘एक और एक ग्यारह’, ‘काला पानी’ और ‘दीवारी’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया है।
4.ऐश्वर्या राय बच्चन– अमिताभ बच्चन: अब बात करते हैं बच्चन परिवार की। ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपने ससुर के साथ स्क्रीन शेयर कर चुकीं हैं। दोनों ने ‘बंटी और बबली’, ‘क्यों हो गया न’, ‘मोहब्बतें’ में साथ काम किया है। वही ‘बंटी और बबली’ के गाने ‘कजरा रे’ में बिग बी और अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या के साथ जमकर ठुमके भी लगाए हैं। हालांकि ये गाना अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी से पहले का है!!!!….!!!!