बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है. बिपाशा बसु अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने अपने बेबी बंप की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है. मैजिकल फीलिंग्स शब्दों में बयां करनी आसान नहीं.
बिपाशा और करण ने हाल में अपनी प्रेग्नेंसी फोटोशूट कराकर फैंस के साथ इस गुड न्यूज को शेयर किया था. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर ही अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं.
हाल ही में बिपाशा बसु ने पति करण सिंह ग्रोवर की एक प्यारी सी वीडियो शेयर की है, जिसमें वह अपने बच्चे के लिए गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं. करण के इस अंदाज ने उनके फैंस का दिल जीत लिया है और वह उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
बिपाशा बसु की इस पोस्ट पर तमाम फैंस कमेंट कर रहे हैं. उनकी बेबी बंप वाली तस्वीरों को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इस कपल ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था.
बता दें कि बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने 2016 में शादी की थी. दोनों 2015 में ‘अलोन’ फिल्म के सेट पर मिले थे. एक साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए.