3 फिट से भी छोटे अज़ीम को भला इस समय कोन नही जानता होगा । बन्दे ने कुछ समय पहले थाने में जाकर अपनी शादी के लिए गुहार लगाई थी । जिसमे वो हर बड़ी से बड़ी न्यूज़ कम्पनी में छा गए थे । हम आपको बताते चले कि उनकी शादी की खबर कई बार उछली । लेकिन वो गलत थी इस बार उनका निकाह जल्द होने जा रहा है।
ढाई फुट के अजीम मंसूरी (azeem mansoori ) का निकाह हापुड़ की रहने वाली बुशरा( Bushra ) के साथ होना तय हुवा है . शादी तय नहीं होने पर पुलिस और सीएम योगी तक से गुहार लगाने के बाद चर्चा में आए अजीम का निकाह सात नवंबर यानी अगले महीने को होगा. अज़ीम मंसूरी ने कहा कि वो अपनी शादी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी को भी न्योता भेजेंगे.
जी हां ये एक सच्ची खबर है । उत्तर प्रदेश के शामली (Shamli) के रहने वाले ढाई फुट के अजीम मंसूरी एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए है. अजीम का निकाह जिला हापुड़ (Hapur) की रहने वाली बुशरा के साथ 7 नवंबर को होना तय हो गया है. बुशारा बी.कॉम फाइनल ईयर में हैं. दोनों के परिवार इस निकाह की जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हैं. मेहमानों को निमंत्रण दिया जा रहा है.बताते चले कि इस शादी में बहुत से लोगो की दुआ भी शामिल है।