दीपशिखा शर्मा नाम की सोशल मीडिया यूजर ने ये तस्वीरें काफी पहले शेयर की थीं जो कि वामिका के साथ फिर से वायरल हो गई हैं लोगों को लगी कार्बन कॉपी सोशल मीडिया कमाल की खोज है। यहां आपको कई बार ऐसी चीजें मिल जाती हैं जिन पर आप दंग हुए बिना नहीं रह सकते। अब ट्विटर पर अनुष्का की एक हमशक्ल की तस्वीरें वायरल हैं। लोग उनकी सूरत अनुष्का शर्मा से मिला रहे हैं।
दीपशिखा शर्मा नाम की यूजर ने ये तस्वीरें दिसंबर में शेयर की थीं। उन्होंने सवाल किया था कि क्या यह अनुष्का शर्मा जैसी दिख रही है? दीपशिखा ने फोटो में अनुष्का और विराट को भी टैग किया है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है। ज्यादातर लोगों ने उन्हें अनुष्का की हमशक्ल बताया है। एक ने ये भी लिखा है कि अनुष्का का नैचुरल फेस ऐसा था।
ब्रेस्टफीडिंग फोटो को लेकर ट्रोल किए जाने पर एवलिन शर्मा ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘इसमें शरमाना क्यों है?’
अनन्या पांडे ने पहनी ऐसी ड्रेस, ठंड से हालत हुई खराब
पहले भी मिल चुकी एक हमशक्ल
बता दें कि इससे पहले भी अनुष्का शर्मा की एक हमशक्ल जूलिया माइकल्स के फोटोज वायरल हो चुके हैं। उन्होंने अनुष्का की तस्वीरें शेयर करके लिखा था कि शायद हम जुड़वा हैं। यह फरवरी 2019 की बात है। अनुष्का ने भी उन्हें जवाब दिया था। वामिका के पैदा होने पर जूलिया अनुष्का को बधाई दे चुकी हैं।
प्रमोटेड कंटेंट