जी हां जो आप देख रहे हो वो एक सच्ची कहानी है । ये लड़की सिंगापुर से पढ़कर आयी और उसने सड़क किनारे ढाबा किया है । इसमी चोंकने जैसा कुछ कुछ नही है । बहुत से लोग कह रहे है कि लड़की ने इतने पैसे खर्च करने के नाद भी सड़क किनारे ढाबा किया है । क्या फायदा इतने सारे पैसे खर्च करने का ।
तो आइए हम आपको ले चलते है एक दम सीधे पॉइंट पर । मोहाली की रहने वाली ये लड़की सिंगापुर से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके आयी है । इस कोर्स हम आपको बता दे कि ये कोर्स में खाना बनाने से लेकर हर तरह रेसिपी भी बनाना सिखाया जाता है । इस पढ़ाई के बाद बन्दा अगर जॉब करना चाहे तो कर सकता है वरना अपना बिजनेस भी स्टार्ट कर सकता है ।
मोहाली की रहने वाली इस लड़की का नाम अमन हुंडाल है । अमन भले ही लोगों को सड़क किनारे खाना खिलाती हैं, इसके बावजूद वह हाइजीन का पूरा पालन करती हैं. अमन का कहना है कि जो भी खाना परोसती हैं, होममेड होता है।
बताते चले कि इस समय हमारे देश की युवी पीढ़ी के लिए नोकरी करना या नोकरी लगना आसान काम नही है । हर तरफ नोकरी के लिए भरमार है जिससे देश का युवा बिजनेस की तरफ जा रहा है और छोटा मोटा बिजनेस कर रहा है