बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है और वह हर साल में कई फिल्मों में काम करते है! उन सबके बारे में कहा जाता है कि जहां पर अभिनेता जितने समय में एक फिल्म की शूटिंग करते हैं अक्षय कुमार इतने समय में तीन से चार फिल्मों की शूटिंग कर लेते हैं! अक्षय कुमार की हर साल चार से पांच फिल्में रिलीज हो जाती है!
आज के समय अक्षय सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में भी सबसे बड़े हीरो है! हाल ही में कुछ बातों को लेकर अक्षय कुमार की आलोचना भी की जा रही है! अक्षय कुमार इन दिनों विमल का विज्ञापन कर रहे हैं!
जिसको लेकर उन्हें ट्रोल होना पड़ रहा है! लोगों का कहना है कि अक्षय कुमार जहां पर एक तरफ स्वस्थ भारत अभियान का हिस्सा है! उसके लिए वह विज्ञापन करते हैं! दूसरी तरफ वह इस प्रकार के पान मसाला प्रोडक्ट का भी विज्ञापन कर रहे हैं जो कि अक्षय कुमार ने खुद कहा था कि वह इसी प्रकार का कोई विज्ञापन नहीं करेंगे!
इसका प्रयोग वह खुद नहीं करते हैं! इस कारण से अक्षय कुमार को ट्रोल होना पड़ रहा है! हालांकि यह विज्ञापन से पहले शाहरुख खान और अजय देवगन करते आ रहे हैं
अक्षय कुमार का एक पुराना बयान भी वायरल हो रहा है! जिसमें उन्होंने कहा था है कि अब बॉलीवुड में उन हीरोइन का समय नहीं है जो गोल मटोल है! जिनका फिगर अच्छा नहीं है! अब यह ट्रेंड बदल चुका है! अब जिन हीरोइन के जीरो फिगर है! उन्हें ही ज्यादा महत्व दिया जाता है! जो जिम करती है और जिनका फिगर जीरो है! उन हीरोइन की डिमांड ज्यादा है! फैंस भी उन्हें ही फिल्मों में देखना पसंद करते हैं!