अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिस में वो एक इंटरव्यू में बता रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) में से उनका बेस्ट फ्रेंड कौन है?
अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) पिछले दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) के प्रमोशन में जोर शोर से लगे हुए थे। सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि अक्षय देश के अलग अलग हिस्से में जाकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे थे।
फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के साथ ही साथ अक्षय कुमार के भी कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इस बीच अक्षय कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिस में वो एक इंटरव्यू में बता रहे हैं कि सलमान खान (Salman Khan), शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) में से उनका बेस्ट फ्रेंड कौन है?
सलमान के क्लोज हैं अक्षय: दरअसल हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के प्रमोशन के लिए अक्षय कुमार और डॉक्टर चंद्रप्रकाश द्विवेदी, टाइम्स नाउ नवभारत के एक शो में पहुंचे। इंटरव्यू में नाविका कुमार ने अक्षय कुमार से पूछा,’शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान… आपका बेस्ट फ्रेंड कौन है?’ इस सवाल के जवाब में अक्षय कुमार कहते हैं, ‘मैं इन तीनों में से सलमान खान के ज्यादा करीब हूं।’ सोशल मीडिया पर इस वीडियो को सलमान खान के फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
Your best friend #SalmanKhan, #AamirKhan, #ShahRukhKhan ?#AkshayKumar – I'm close with Salman Khan#SamratPrithviraj pic.twitter.com/WRbdven0Sr
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) May 31, 2022
मानुषी का बॉलीवुड डेब्यू: बता दें कि अक्षय कुमार के साथ मानुषी छिल्लर, सम्राट पृथ्वीराज से बॉलीवुड डेब्यू की।