फिल्मों की शूटिंग के दौरान अभिनेता या अभिनेत्रियों में बहस और अन्य तमाम तरह के विवाद की खबरें सामने आती रहती हैं।हालांकि बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जो फिल्मों के सेट पर खूब बवाल मचा चुके हैं।
इस लिस्ट में कई बड़े सितारों का नाम भी शामिल है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन से सितारे फिल्मों के सेट पर बवाल मचा चुके है। धर्मेंद्र इस लिस्ट में पहला नाम धर्मेंद्र का आता है।
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी का अफेयर चलता था, उस दौरान जितेन्द्र-हेमा के नजदीक आ रहे थे। धर्मेंद्र इस बात से काफी नाराज हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने फिल्म के सेट पर जितेन्द्र को पीटने के लिए पहुंच गए थे और खूब हंगामा मचाया थ.
सलमान खान ये उस समय की बात है जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के बीच प्यार पनप रहा था। उस दौरान शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की फिल्म के लिए पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था।
फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान खान ऐश्वर्या से झगड़े के बाद ‘चलते चलते’ के सेट पर पहुंच गए थे। यहां आकर ना केवल उन्होंने तोड़फोड़ की थी, बल्कि जमकर हंगामा भी किया था। इस घटना के बाद प्रोडक्शन हाउस ने ऐश्वर्या को रिप्लेस कर दिया था।
फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग के दौरान ईशा देओल ने अमृता राव को सबके सामने थप्पड़ जड़ दिया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था। एक इंटरव्यू के दौरान ईशा देओल ने खुलासा करते हुए बताया था कि एक दिन पैकअप के बाद अमृता ने उन्हें डायरेक्टर और कैमरामैन के सामने गाली दी थी,
जिसके बाद उन्होंने अमृता को थप्पड़ जड़ दिया था। संजय दत्त संजय दत्त अभिनेत्री श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन थे। फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की शूटिंग के दौरान संजय दत्त श्रीदेवी से मिलने के लिए सेट पर जा पहुंचे थे।
इस दौरान एक्टर ने शराब पी रखी और ड्रग्स भी ले रखा था। संजय दत्त एक्ट्रेस के कमरे में ही जा घुसे थे। श्रीदेवी की इस हरकत से एक्ट्रेस ने कभी भी संजय के साथ काम ना करने का फैसला लिया था।