19 साल के अब्दू रोजिक बिग बॉस के इतिहास में पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जो अपनी क्यूटनेस से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. नन्हे अब्दू बिग बॉस 16 में अपने चार्म से फैंस को दीवाना बना रहे हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि शो में आज ब्रांडेड कपड़ों और जूतों में दिखने वाले अब्दू एक समय पर आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं.मुश्किल हालातों का सामना कर चुके हैं अब्दू तजाकिस्तान के अब्दू रोजिक आज भले ही लग्जूरियस लाइफ जीते हैं.
लेकिन एक समय पर अब्दू रोजिक आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं. उनके घर के हालात पहले ठीक नहीं थे और इसका सबूत है अब्दू रोजिक का ये वायरल वीडियो है.सोशल मीडिया पर अब्दू का एक पुराना वीडियो शेयर किया जा रहा है. ये वीडियो अब्दू के बचपन का है.
आप देख सकते हैं कि अब्दू फलों की दुकान के सामने खड़े होकर गाना गा रहे हैं. अब्दू के गाने से खुश लोग उन्हें पैसे दे रहे हैं.नन्हे अब्दू का ये वीडियो वाकई में बहुत इंस्पायरिंग है. अपने घर के मुश्किल हालातों को देखते हुए अब्दू ने बचपन में ही सड़कों पर गाना शुरू कर दिया था और इस तरह वो वैसे कमाते थे.
अब्दू ने अपनी छोटी उम्र और छोटे कद को कभी अपने सपनों में अड़चन नहीं बनने दिया. तमाम मुश्किलों के बाद भी नन्हे अब्दू मेहनत करते रहे और आज अपने दम पर अब्दू ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. वे दुनियाभर में फेमस हैं.
अब्दू रोजिक ने शो में भी अपने मुश्किल दिनों को याद किया था. साजिद खान संग बात करते हुए अब्दू ने बिग बॉस में कहा था कि लोग उन्हें अमीर समझते हैं. लेकिन वो अमीर नहीं है. अब्दू ने अपने मुश्किल दिनों को याद करते हुए कहा था-
हमारे पास रहने के लिए पहले एक अच्छा घर भी नहीं था. घर की छत से पानी टपकता था. फाइनली पहचान बनने के बाद मुझे काम मिलना शुरू हुआ और मैंने अच्छी कमाई करनी शुरू की. इसके बाद मैंने अपने पैरेंट्स के लिए एक अच्छा घर खरीदा.
अगर सब कुछ ठीक रहा तो मैं जल्द ही अपने पैरेंट्स के लिए एक और बड़ा घर खरीदूंगा.अब्दू रोजिक वाकई में एक मिसाल हैं. अब्दू का कद भले ही छोटा है, लेकिन उनका दिल उतना ही बड़ा है.
#AbduRozik an inspiration for everyone. From nowhere to Everywhere. pic.twitter.com/y6dzC0lGho
— The Khabri (@TheKhabriTweets) November 3, 2022
बिग बॉस में भी अब्दू अपनी सच्चाई से फैंस के दिलों को जीत रहे हैं. शो में जहां बाकी सेलेब्स लड़ाई-झगड़ा करके कंट्रोवर्सी क्रिएट करने की कोशिश कर रहे हैं, तो वहीं नन्हे अब्दू हंस-खेलकर फैंस को अपना दीवाना बना रहे हैं. अब्दू के बारे में आपका क्या ख्याल है?