ओडिशा के जंगलों में दो सिर वाला सांप मिला है. यह सांप बेहद दुर्लभ है. इसे एक वन्यजीव प्रेमी ने खोजा है. वन्यजीव प्रेमी ने जब इसे देखा तो दो सिर वाला सांप दिशा नहीं तय कर पा रहा था. क्योंकि दोनों सिर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे.
माना जा रहा है कि ये सांप वोल्फ स्नेक प्रजाति का है. इसे खोजा है वन्यजीव प्रेमी राकेश मोहालिक ने. इस सांप के स्पष्ट तौर पर दो सिर, चार आंखें और दो मुंह भी हैं.
राकेश ने इस दो मुंहे सांप को क्योंझर वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के धेंकीकोट फॉरेस्ट रेंज में खोजा. इस सांप की लंबाई मात्र 14 सेंटीमीटर है. इसके दोनों सिर अलग-अलग काम करते हैं.
राकेश ने जब इस सांप की तस्वीर ली और वीडियो बना रहे थे उस समय दोनों सिर खाने के लिए आपस में लड़ रहे थे. ऐसा माना जाता है कि ऐसी लड़ाइयों की वजह से ही इस सांप की प्रजाति खत्म हुई होगी.
Rare wolf snake with two fully formed heads discovered in Odisha's Dhenkikote forest range. Photo credit: Rakesh Mohalick pic.twitter.com/Y8Qmlixzuj
— V for Viral (@VForViral1) May 7, 2020
हालांकि, राकेश ने बताया कि इस सांप के दो सिरों में से एक सिर थोड़ा ज्यादा विकसित है. दूसरा थोड़ा कम. लेकिन दोनों एकदम स्वतंत्र तरीके से काम करते हैं. इसे देखने और इसकी जांच पड़ताल करने के बाद इसे वापस जंगल में छोड़ दिया गया.
राकेश ने कहा कि दुनिया की विभिन्न प्राचीन धार्मिक कहानियों में दो मुंह वाले सांप का दिखना तबाही का संदेश माना जाता है. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि ये दुर्लभ दो मुंह वाले सांप 1 लाख सांपों में से एक ही पैदा होता है.
Seeing double: Rare snake with two heads which fight each other for food is discovered in India https://t.co/f54b0SCnvx
— Daily Mail Online (@MailOnline) May 7, 2020
राकेश ने बताया कि वोल्फ स्नेक को लाइकोडॉन ऑलीकस कहा जाता है. दिखने में ये जहरीले करैत सांप जैसा होता है. ये ज्यादातर रात में घूमता है. हालांकि, ये सांप जहरीला नहीं होता. लेकिन अपने दुश्मन को काट कर भयानक दर्द दे सकता है.