सोनम कपूर ने बेटे को जन्म दिया है. इस बात की जानकारी नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर दी है. लंबी-चौड़ी पोस्ट शेयर कर नीतू कपूर ने सभी को बधाई दी है. सोनम कपूर के फैन्स भी इस खबर को सुनकर बेहद खुश हैं. ‘कपूर खानदान’ में यह सेलिब्रेशन का मौका है.
बधाई हो भई बधाई हो! ‘कपूर खानदान’ में एक बार फिर किलकारियां गूंज उठी हैं. सोनम कपूर ने बेबी ब्वॉय को जो जन्म दिया है. बेटे के आने की खुशी से पूरा घर जश्न मना रहा है. एक्ट्रेस नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैन्स को यह खुशखबरी दी है. अपने इंस्टाग्राम पर नोट शेयर कर नीतू कपूर ने सोनम कपूर और आनंद अहूजा को बधाई दी है. फैन्स भी सोनम कपूर के बेटे के इस दुनिया में आने की जमकर खुशियां मना रहे हैं.
नीतू कपूर ने शेयर की पोस्ट:नीतू कपूर ने फैन्स को गुडन्यूज देते हुए जो पोस्ट शेयर की है. यह पोस्ट सोनम कपूर और आनंद अहूजा की ओर से है. इस पोस्ट में लिखा है कि 20 अगस्त 2022 को हमने एक खूबसूरत से बेटे का स्वागत किया है. डॉक्टर्स, फ्रेंड्स, नर्सेस और परिवार का बहुत-बहुत शुक्रिया हमें इस जर्नी में सपोर्ट करने के लिए. यह तो अभी सिर्फ शुरुआत है, लेकिन हम यह जरूर जानते हैं कि हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है. सोनम और आनंद.
नीतू कपूर ने यह पोस्ट शेयर करते हुए अनिल कपूर और सुनीता कपूर को बधाई दी है. दोनों ही सोनम कपूर के माता-पिता है. अनिल कपूर भी नन्हे मेहमान के आने की खुशी में बेहद ही एक्साइटेड हैं. उन्होंने एक दूसरी पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “बेबी हेल्दी है. सोनम और आनंद ने उनका वेलकम किया है. हमारे दिल में उसके लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार है. नए पेरेंट्स को ढेर सारी बधाई.”
अनिल कपूर ने लिखा, ’20 अगस्त 2022 को, हमें हमारे परिवार के सबसे नए सदस्य का अराइवल अनाउंस करते हुए बहुत खुशी हो रही है. सोनम और आनंद को एक हेल्दी बेबी बॉय हुआ है और हम इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकते. हमारा दिल गर्व, और नए पेरेंट्स और उनके खूबसूरत एंजेल के लिए प्यार से फूला जा रहा है.’
इस नोट को उन्होंने अपने और अपनी पत्नी सुनीता के नाम के साथ-साथ, आनंद के पेरेंट्स- हरीश और प्रिया आहूजा के तरफ से साइन किया. अनिल ने लिखा, ‘खुशी में सराबोर ग्रैंड पेरेंट्स’. अपने नोट में अनिल कपूर ने एक्साइटेड आंटी और अंकल के लिए अपनी छोटी बेटी रिया कपूर और उनके पति करण बूलानी, बेटे हर्षबर्धन कपूर और आनंद के भाई अनंत आहूजा का नाम लिखा.
कपूर खानदान में जश्न का माहौल:’कपूर खानदान’ में यह समय केवल जश्न मनाने का है. फैन्स भी कॉमेंट्स कर सोनम कपूर और आनंद अहूजा को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. बेबी ब्वॉय पर प्यार लुटा रहे हैं. सिर्फ इतना ही नहीं, सोनम कपूर के बेटे को जन्म देने पर इंडस्ट्री के सभी सेलेब्स बेबी को हेल्दी रहने की दुआ दे रहे हैं. रेड हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. अनिल कपूर के अलावा रिया कपूर, फराह खान समेत कई सेलेब्स ने यह पोस्ट शेयर की है.
कुछ दिनों पहले ही सोनम कपूर और आनंद अहूजा 1.5 करोड़ की बीएमडब्ल्यू देख रहे थे. वह अपने नन्हे मेहमान के आने से पहले गाड़ी खरीदना चाह रहे थे. हालांकि, उन्होंने यह गाड़ी खरीदी या नहीं, इसपर अबतक कोई न्यूज नहीं आई है. इसके अलावा सोनम कपूर ने अपना बेबी शावर रखा था. पहले लंदन में इसे सेलिब्रेट किया था, इसके बाद इंडिया में इसे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग थी, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से इसे बहुत ही कम लोगों के साथ सेलिब्रेट किया गया. बेबी और मां दोनों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया था.