सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अब्बा जान के लिए पोस्ट किया है. ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.पटौदी खानदान के छोटे नवाब सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 16 अगस्त को अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर करीना कपूर खान से लेकर सैफ की बहन सबा खान ने भी अपने भाईजान के लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा है.
वहीं अब सैफ के बर्थडे पर उनकी बड़ी बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने बचपन की फोटो शेयर करके ऐसा पोस्ट लिखा है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है. सारा ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें वो अपने अब्बा जान की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं.
सैफ की गोद में नजर आईं छोटी सी सारा:सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें एक्ट्रेस सैफ अली खान की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. ये तीन तस्वीरें एक्ट्रेस के बचपन से लेकर बड़ी होने तक की हैं.
लिखा ये कैप्शन:इन तस्वीरों को सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और कैप्शन लिखा- ‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अब्बा जान. मैं हमेशा आपके लिए पहले रहूंगी.’ सारा ने जैसे ही सोशल मीडिया ये तस्वीरें शेयर की तो फैंस लगातार कमेंट करने लगे. इन तस्वीरों में सारा और सैफ की बॉन्डिंग साफ दिख रही है.
करीना ने किया ये पोस्ट:करीना कपूर खान ने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- ‘दुनिया में सबसे अच्छे आदमी को जन्मदिन मुबारक हो. आप इस जिंदगी के सफर को आसान बनाते हैं और भगवान मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहती. ये तस्वीरें सबूत हैं .. आई लव यू मेरी जान और मुझे कहना है तुम्हारा पाउट मुझसे कहीं बेहतर है. क्या कहते हैं दोस्तों? वर्थडे बॉय सैफ.’
2012 में सैफीना ने की थी शादी:सैफ और करीना ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी की थी. करीना ने साल 2016 में अपने पहले बेटे तैमूर और फरवरी 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया. वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना की हाल ही में आमिर खान संग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ रिलीज हुई है.