रानू मंडल का गाना जनता के दिलों दिमाग में इस कदर चढ़ा कि हर कोई उनकी तारीफ के कसीदे बुनने लगा. सोशल मीडिया से लेकर एक्टिंग के अंदाज में भी लोग रानू मंडल के फैन हो गए. इतना ही नहीं हिमेश रेशमिया ने एक झ,टके में स्टेशन के किनारे से लाकर उन्हें सिंगिंग के बड़े मंच पर खड़ा कर दिया. और तो और उन्होंने रानू मंडल से अपनी फिल्म के लिए 2 या 3 गाने भी रिकॉर्ड करवा लिए. हालांकि रानू मंडल के गाने पर सुरों की कोकिला ने एतराज जताया. लेकिन इसके बावजूद उनका गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ.
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर एक और गाना जमकर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के बाद लोग उन्हें रानू मंडल की ब,हन बता रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोग इस बात का दावा कर रहे हैं कि ये लड़की रानू मंडल की कोई रि,श्ते,दार है.
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गा रही लड़की का नाम फरमानी नाज है. जो पुराने गानों को अपने अंदाज में गाती है. फरमानी की आवाज दिल को सुकून देने जैसी है. जानकारी के मुताबिक फिलहाल फरमानी नाज का रानू मंडल से कोई रि,श्ता नहीं है.
बता दें कि फरमानी नाज का गाना तब वायरल हुआ जब आशू बच्चन नाम के एक आर्टिस्ट को उनके बारे में पता चला. आशू बच्चन फरमानी के बारे में जानने के बाद वो उन्हें सुनने के लिए सीधा उन्हीं के घर पर पहुंच गए. और अब आर्टिस्ट आशू अपने गानों के साथ-साथ नाज का भी गाना अपने यूट्यूब चैनल पर डालते हैं. बता दें कि नाज गाना गाने के साथ-साथ घर का पूरा काम करती हैं. लेकिन उनको अभी तक वो पहचान नहीं मिली जिसकी शायद वो हकदार हैं.
हालांकि रानू मंडल के बाद फरमानी के वायरल हो रहे गानों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. और उनके कई ऐसे गाने भी हैं जिस पर 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. फिलहाल कुछ खबरों की माने तो फरमानी इस सिलसिले में कई जगह इंटरव्यू भी दे चुकी हैं. लेकिन अभी उन्हें एक अच्छे मौके की तलाश है. और उम्मीद है फरमानी को अच्छा प्लेटफॉर्म मिलेगा. जिसमें वो अपने सुरों से लोगों के बीच जादू बिखेर सकेंगी।