बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता इस समय फिल्मों से लेकर वेब सरीज तक में छाई हुई हैं। उन्हें वेब सीरीज ‘पंचायत’ में देखा गया था जहां लोगों ने उनके किरदार को खूब पसंद किया था। फिलहाल नीना गुप्ता काफी सारी फिल्मों में काम करने का मौका मिल रहा है और लोग उन्हें पसंद भी कर रहे हैं। अपनी बेबाकी के लिए मशहूर नीना गुप्ता को भले ही आजकल खूब काम मिल रहा हो लेकिन फिर भी उनका मानना है कि मेल एक्टर्स उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। खबर है कि नीना गुप्ता ने बॉलीवुड में जेंडर और उम्र के आधार पर होने वाले भे,द भाव पर बड़ा बयान दिया है।
यंग लड़कियों के साथ काम करना चाहते हैं मेल एक्टर्स:एक्ट्रेस नीना गुप्ता का कहना है कि भले ही उन्हें उनकी एक्टिंग के दम पर आज फिल्मों में अच्छा काम मिल रहा है और लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं लेकिन फिर भी कई ऐसे मेल एक्टर्स हैं जो उनके साथ काम नहीं करना चाहते हैं। नीना गुप्ता का कहना है कि मेल एक्टर्स उनकी बजाय ‘कम उम्र’ की एक्ट्रेसेस के साथ काम करने के इच्छुक हैं।
कई सालों तक इंडस्ट्री से गायब थीं नीना गुप्ता:आपको बता दें कि एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने साल 1982 में बॉलीवुड में डेब्यू किया था। कई सारी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम करने के बाद अचानक नीना गुप्ता इंडस्ट्री से गायब हो गई थीं। इसके बाद उन्होंने साल 2018 में सुपरहिट फिल्म ‘बधाई हो’ से दमदार वापसी की थी। इसके बाद नीना गुप्ता ने केवल फिल्मों में ही नहीं बल्कि वेब सीरीज में भी काम कर ना शुरू किया। हाल में नीना वेब सीरीज ‘मसाबा मसाबा’ के दूसरे सीजन में राम कपूर के साथ नजर आ रही हैं।
मेरे साथ कोई काम नहीं करना चाहता:गुडटाइम्स से बात करते हुए नीना गुप्ता ने बताया- कुछ 2-3 प्रोजेक्ट्स हैं जिसमें मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि मेरे ऑपोजिट कौन से एक्टर हैं, तो उनका कहना था कि मैं ही उन्हें सजेस्ट करूं। मेरे लिए यह बहुत मुश्किल काम है क्योंकि मेरे साथ कोई काम ही नहीं करना चाहता है। नीना ने आगे कहा- मैं एक्टर राम कपूर को शुक्रिया कहना चाहती हैं कि उन्होंने उनके ऑपोजिट यह जानते हुए भी काम किया कि वह नीना से उम्र में काफी छोटे हैं।
जवान लड़कियों के साथ काम करना आसान:नीना गुप्ता ने इंटरव्यू में आगे कहा- कोई मेरे साथ काम करने को तैयार नहीं है। ज्यादातर लोग यंग एक्ट्रेसेस के साथ काम करना चाहते हैं, भले ही मैं उनसे छोटी दिखती हूं। हमारा समाज बिल्कुल नहीं बदला है। हमारे आपके जैसे लोग बहुत कम हैं। हम लोग पित्रसत्तातमक समाज में जी रहे हैं जो हमेशा ऐसा ही रहेगा।
अमिताभ बच्चन के साथ आएंगी नजर:आपको बता दें कि नीना गुप्ता जल्द ही बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में नजर आएंगी। इसके अलावा नीना गुप्ता सूरज बड़जात्या के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘ऊंचाई’ में भी नजर आने वाली हैं।