रजाक खान बॉलीवुड इंडस्ट्रीज में जाना माना नाम जिन्होंने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब हंसाया। अंखियों से गोली मारे, दुबई रिटर्न क्या कूल है हम, बादशाह, इश्क जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम करके अपनी कॉमेडी से सबको हंसाने वाले रजाक खान भले ही किसी लीड रोल में नजर ना आए हैं लेकिन उनकी फिल्में और उनका सबसे हटकर अनोखा अंदाज लोगों को खूब पसंद आता था। रजाक खान की तीन बेटियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी मिश्कत खान की तस्वीर पिता के साथ वायरल हो रही है।
रजाक खान की तीन बेटियां हैं और तीनों बेटियों में सबसे बड़ी मिश्कत ट्विटर पर खूब एक्टिव रहती हैं। उन्हें जानवरों से बेहद प्रेम है और इसीलिए वह उनके स्वस्थ रहने और फिट रहने के लिए अक्सर पोस्ट किया करती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले मिश्कत खान और उनके पिता रजाक खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रहे हैं। जिनमें रजाक खान के चाहने वाली उनकी बड़ी बेटी को देखकर हैरान है। आखिर खूबसूरत बेटी किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर देने में के लिए काफी है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली मिश्कत खान के फैंस भी अच्छे हैं। वैसे तो रजाक खान और मिश्कत खान की तस्वीर देखकर उनके फैंस ने कमेंट करते हुए कहा यकीन ही नहीं होता कि आज के जमाने में भी पिता और बेटी की इतनी खास बॉन्डिंग देखी जा सकती है, तो वही दूसरे फैंस ने कमेंट करते हुए कहा आप दोनों का यह प्यार और रिस्पेक्ट लोगों को इंस्पायर कर रही है। यही नहीं एक फ्रेंड ने कहा सर की एक्टिंग आज भी याद आती है ऐसे कई चाहने वालों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं और इसी बहाने उन्हें याद करने का मौका भी मिल जा रहा है तो कौन इस मौके को हाथ से जाने दे।