कई ऐसे बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनके सौ,तेले बच्चे भी हैं। हालांकि उन्होंने कभी अपने सौ,तेले बच्चों को अपने बच्चों से कम नहीं समझा है। इतना ही नहीं कुछ तो सौतेले बच्चों के साथ दोस्त की तरह रहते हैं।
करीना कपूर खान हाल ही में शो कॉफी विद करण 7 में आईं और इस दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी बात की। वहीं करण ने इस दौरान करीना से उनकी सौ,तेली बेटी सारा अली खान को लेकर भी बात की। करीना ने बताया कि कैसे एक दिन सेट पर अमृता, सारा को लेकर आई थीं और कहा था कि वह आपकी फैन हैं और आपके साथ फोटो क्लिक करवाना चाहती हैं। इसके अलावा करीना ने कहा कि पता नहीं लोग इस बारे में इतना डिस्कस क्यों करते हैं, ये नॉर्मल रिलेशनशिप है। सैफ के हर बच्चे को पूरा हक है कि वह अपने पिता के साथ समय बिता सके।
वैसे बता दें कि करीना कपूर खान भले ही सारा अली खान की सौ,तेली मां हैं, लेकिन वह उनके साथ बतौर दोस्त रहती हैं। इतना ही नहीं दोनों हमेशा एक-दूसरे की तारीफ करते हैं और जब किसी एक को ट्रो,ल किया जाता है तो दूसरा हमेशा सपोर्ट में खड़ा रहता है। तो चलिए बताते हैं बाकी स्टार्स के बारे में जिनका अपने सौतेले बच्चों के साथ है स्ट्रॉन्ग बॉन्ड।
किरण राव- इरा खान: किरण राव, आमिर खान की दूसरी पत्नी थीं। हालांकि दोनों का अब तलाक हो गया है। लेकिन जब किरण, आमिर की पत्नी थीं तब भी वह एक्टर की पहली शादी से हुई बेटी इरा के काफी करीब थीं। इरा अक्सर किरण और उनके बेटे के साथ टाइम स्पेंड करती हैं। इतना ही नहीं किरण और आमिर के तलाक के बाद भी इरा और किरण का रिश्ता मजबूत है।
शबाना आजमी- फरहान, जोया : शबाना आजमी, जावेद अख्तर की दूसरी पत्नी हैं। हालांकि शबाना ने जावेद की पहली शादी से हुए बच्चे फरहान अख्तर और जोया को हमेशा अपने बच्चों की तरह प्यार दिया है।
सोनी राजदान- पूजा भट्ट: सोनी राजदान, महेश भट्टा की दूसरी पत्नी हैं। पहली शादी से महेश भट्ट की बेटी हैं पूजा भट्ट जिनका सोनी के साथ काफी अच्छा रिश्ता है। इतना ही नहीं, पूजा अपनी सौ,तेली बहनों आलिया और शाहीन भट्ट से काफी प्यार करती हैं।
मान्यता दत्त- त्रिशाला: संजय दत्त की पहली पत्नी थीं रिचा शर्मा। रिचा शर्मा और संजय की बेटी थीं त्रिशाला। इसके बाद संजय ने मान्यता दत्त से शादी कर ली। मान्यता और त्रिशाला के बीच अच्छा बॉन्ड है। दोनों साथ में पार्टी करते रहते हैं।