मुगल शासकों ने भारत को कुछ ऐसे मशूहर स्मारक और किले दिए हैं जिसका दीदार आज भी लोग करते हैं. इनका शाही अंदाज और रहन सहन सबसे हटकर था. बहादुर शाह ज़फर मुगल साम्राज्य के अंतिम शासक थे. लेकिन कहा जाता है कि उनके परिवार के लोग आज भी भारत में मौजूद हैं. इन्हीं बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम, जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्ल,म में रहती हैं.
मुग़ल शासन जब अपने चरम पर था तब पूरी दुनिया में कम से कम एक चौथाई हिस्सों पर मुगलों का राज़ था. माना जाता है कि बहादुर शाह ज़फर के परपोते की पत्नी हैं, सुल्ताना बेगम. जो आज की तारीख में कोलकाता के एक स्ल,म में रहती हैं. सुल्ताना बहुत मुश्किल से घर के लिए दो वक्त की रोटी का जुगा,ड़ कर पाती हैं, उन्हें सरकार की तरफ से 6000 रुपए मिलते हैं जो परिवार को पालने के लिए बेहद कम रकम हैं.
सुल्ताना अपनी मा,ली हालत से परे,शान थी और इसमें सुधार के लिए उन्होंने उस wqt कांग्रेस की सोनिया गांधी को खत लिखा था. उस वक्त उन्हें सरकार ने 50000 रूपये दिए थे और एक घर दिया था, लेकिन कुछ लोगों ने उनसे वो सब भी छी,न लिया और उन्हें स,ड़क पर रहने को मज,बू,र होना पड़ा. इसके बाद सुल्ताना बेगम ने चाय की दु,कान तक चलाई, जिससे घर का ख,र्च चल सके, लेकिन वो भी बंद हो गई. सुल्ताना कहती हैं ‘हमारे स्व. पति बेदर बख्त मुझसे कहा करते थे, ‘हम इज्ज़तदार राजशाही घराने से आते हैं, हम भी,,ख नहीं मांग सकते.’ आज हालात ये हैं कि स्ल,,म के एक 2 रूम के चॉ,ल में रहने को मज,बू,र हैं सुल्ताना.
जब 1857 की क्रांति की शुरुआत हुई थी तब क्रांतिकारियों ने बहादुर शाह ज़फर के साथ-साथ 57 के करीब अंग्रेज सिपाहियों को कै,,द कर लिया गया था, जिन्हें बहादुरशाह ज़फर के महल में ही रखा गया था. कहा जाता है कि उनके परिवार के कुछ लोग मा,रे गए वहीं कुछ बर्मा और कुछ पाकिस्तान चले गए. लेकिन सुल्ताना और उनके पति यहीं रह गए. आज सुल्ताना कहती हैं, ‘भारत सरकार ताज महल, लाल किला, शालीमार गार्डन जैसी जगहों से करोड़ों पैसे क,,मा,,ती है, मुझे जीने भर का आसरा तो मिल ही सकता है. जिससे मैं अपनी बाकी की ज़िंदगी शांति और चैन से बिता सकूं’